मुंबई। कबीर खान की फिल्म 83 का एक्शन और इमोशन से भरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह पहला मौका नहीं है जब क्रिकेट पर कोई फिल्म बनी हैं। लेकिन यह फिल्म टीम इंडिया के पहले वर्ल्ड कप की जीत की कहानी है। इससे पहले फिल्ममेकर अनुराग कश्यप कपिल देव की बायोपिक लिख रहे थे। यह बात है 2001 की। दुर्भाग्य से यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।
करीब 20 साल पहले इस प्रोजेक्ट के बारे में खुद कपिल ने अनाउंसमेंट किया था। 2001 में मैच फिक्सिंग से जुड़े विवाद के कपिल ने इस पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कपिल ने खुलासा किया था कि 8 पार्ट की सीरीज और ढाई घंटे की फिल्म अनुराग कश्यप लिख रहे हैं जो जल्द ही रिलीज होगी।