Type Here to Get Search Results !

विज्ञान के प्रति अभिरूचि बढ़ाने की दिशा में किये जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों के लिये राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने सारिका घारू को प्रदान किया प्रशंसापत्र

राजभवन में खगोलविज्ञान मेले का हुआ आयोजन

होशंगाबाद। विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए राजभवन भोपाल में बच्चों के लिये विज्ञानदीप कायर्क्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने सारिका घारू को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। यह प्रशंसा पत्र सारिका को विज्ञान के प्रति  अभिरूचि बढ़ाने की दिशा में किये जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों के लिये दिया गया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने मध्यभारत के सबसे बड़े पोटेर्बल न्यूटोनियन टेलिस्कोप से अवलोकन कर इसका उद्घाटन किया। सारिका ने बताया कि यह टेलिस्कोप उन्होंने स्वयं के व्यय पर प्रदेश के बच्चों और आमलोगों को उनके ही ग्राम-नगर में जाकर खगोलीयपिंडों के बेहतर अवलोकन के लिये क्रय किया है।राज्यपाल श्री पटेल ने बच्चों के प्रति विशेष स्नेह को देखते हुये विज्ञानदीप खगोलविज्ञान उत्सव का आयोजन राजभवन प्रांगण में आयोजित किया। विज्ञानदीप कायर्क्रम के अंतगर्त राजभवन प्रांगण में विशाल खगोल विज्ञान मेला लगाया गया।इसमें तीन विशाल टेलिस्कोप की मदद से बच्चों के साथ अतिथियों ने जुपिटर, का अवलोकन किया। इस प्रदशर्नी में पावरपाईट प्रजेंटेशन के साथ 5000 वगर्फीट से अधिक के पोस्टर्स के द्वारा खगोलविज्ञान की  बारिकियों को समझा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.