Type Here to Get Search Results !

कंट्रोवर्सी से बचने के लिए नहीं हो रही अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' के प्रमोशन की शुरुआत

मुंबई। एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' का ट्रेलर 27 दिसंबर को रिलीज होना था। हालांकि, मेकर्स ने लास्ट मोमेंट पर ये प्लान ड्राप कर दिया। माना जा रहा है की इसकी वजह है देश में बढ़ते हुए कोरोना के केस। बता दें कि यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित 'पृथ्वीराज' 21 जनवरी 2022 को थिएटर में रिलीज होना है, जिसकी घोषणा अक्षय ने तकरीबन तीन महीने पहले कर दी थी। सूत्रों की माने तो मेकर्स अब फिल्म के रिलीज पर भी अनिश्चित हैं। फिल्म की रिलीज को एक महीने से भी कम वक्त बचा है, हालांकि अब तक ना ट्रेलर रिलीज हुआ और ना ही किसी भी तरह की प्रमोशनल एक्टिविटी शुरू हुई है।

फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र बताते हैं, "देश में कोरोना या ओमीक्रॉन के बढ़ते केस से फिल्ममेकर की चिंता और भी बढ़ गई है। फिल्म 2019 में रिलीज होनी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से रिलीज में दो साल की देरी हो गई। अब जब थोड़ी सिचुएशन संभली, थिएटर में 50 प्रतिशत की कैपेसिटी होने के बावजूद, यश राज ने फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया। लेकिन, अब फिर से देश में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। कई शहरों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा हो गई है।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.