Type Here to Get Search Results !

राहतगढ़ में विकास कार्यों का राजस्व मंत्री राजपूत ने किया निरीक्षण

भोपाल। राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज सागर की राहतगढ़ तहसील में निर्माणाधीन विकास कार्यों का जन-प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया। श्री राजपूत ने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए जनता से आव्हान किया कि यह विकास कार्य आपके लिये हैं। मैं तो समीक्षा करूँगा ही, परंतु आप लोग स्वयं भी ठेकेदारों एवं कार्य की गुणवत्ता पर निगाह रखें, जिससे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा विलंब नहीं हो। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वे भी प्रतिदिन कार्य की समीक्षा करें।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने विदिशा तिराहे पर प्रस्तावित गेट एवं मान स्तंभ से रेस्ट हाउस तक निर्माणाधीन सड़क, सिविल अस्पताल के लिये नवीन स्वीकृत भवन, एसडीएम कार्यालय का भवन स्थल एवं मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा बस स्टैण्ड पर किये जा रहे निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद श्री राजपूत ने निर्माणाधीन शादी हॉल, स्टेडियम की बाउंड्री वॉल, कुक्कुट भवन, बायपास मार्ग, बड़े पुल, कॉलेज एवं न्यायालय के लिये प्रस्तावित भवन स्थल का मुआयना किया।

मंत्री श्री राजपूत ने नगर में 24 घंटे जल प्रदाय योजना में डेम एवं छोटे पुल के निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। अधिकारियों से कार्य की प्रगति के बारे में जाना। श्री राजपूत ने बनेनी घाट पर मंदिर में भगवान के दर्शन किये। इसके बाद निर्माणाधीन ओपन जिम स्थल पर पहुँचकर प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ओपन जिम के बन जाने से पार्क में आने-जाने वाले लोग व्यायाम का लाभ भी उठा सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.