Type Here to Get Search Results !

संजीत के कचहरी पाईंट पहुंचे कलेक्टर गौतम सिंह,किया निरीक्षण

"संजीत क्षेत्र को पर्यटन के लिए बताया अनुकूल"

मंदसौर। संजीत - शनिवार को जिला  कलेक्टर गौतम सिंह ने संजीत में कचहरी पॉइंट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संजीत में पर्यटन को लेकर अपार संभावनाएं बताई तथा बताया कि पर्यटन के लिए बहुत ही अनुकूल क्षेत्र हैं। कचहरी पाईंट पर अब तक के हुऐ कार्यो की समीक्षा भी की। कलेक्टर ने संजीत के कर्मचारियों व नागरीकों से इस प्राचीन स्थल के बारे मे विस्तार से जाना। उन्होंने कहा की संजीत के पर्यटन को आकर्षक बनाया जाएगा। जिससे यहां पर अधिक से अधिक लोग पर्यटन के लिए आकर्षित हो। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिक्षक सुनील पांडे, सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, मल्हारगढ एसडीएम मुकेश शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ मेहरबान सिंह ठाकुर, सहायक यंत्री स्वाती कासोट, सब इंजिनियर जसवीर सिंह, विधायक प्रतिनिधी शरद जैन, पत्रकार सईम पठान, देवेन्द्र मोर्य, मंगलेश सुर्यवंशी, सहीत स्थानिय कर्मचारी व नागरीकगण मौजुर रहे...।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.