स्टेट हाइवे पर मौत का कहर,बाइक सवार तीन युवकों को बस ने कुचला
दमोह/बनवार। दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर जबेरा और सिग्रामपुर के बीच दानीताल के जंगल के समीप शनिवार की दोपहर करीब 01:30 बजे दमोह से जबलपुर जा रही बस क्रमांक एमपी 09 एफए 5783 के सामने अचानक एक मोटर साइकिल एमपी 34 एमएच 0485 आ गई। जिससे बस की टक्कर में मोटर साइकिल सवार तीन बाइक सवारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीनों युवकों के सिर सड़क से टकराने एवं सिर से लगातार रक्तस्राव होने से हालत गंभीर हो गई।
ठीक बस के पीछे एसडीओपी अशोक चौरसिया जा रहे थे। हादसे के बाद एसडीओपी अशोक चौरसिया ने तत्काल बस को रोका और तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। परंतु तीनों की गंभीर हालत होने के कारण तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ बहादुर सिंह ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है,पुलिस पतासाजी में जुटी है। सड़क दुर्घटना के शिकार तीनों मृतकों के शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित रखावाया गया है।