नई दिल्ली। भारत को 5वीं बार अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले यश धुल ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करते हुए दोनों पारियों में शतक लगाया है। इसी के साथ धुल रणजी के अपने पहले मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। युवा खिलाड़ी ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ यह कामयाबी हासिल की है।
इससे पहले यश ने इसी मैच की पहली पारी में अपने करियर की शानदार शुरुआत करते हुए 150 गेंदों पर 113 रन बनाए थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना पहला रणजी शतक 133 गेंदों में पूरा किया था। पहली पारी में धुल ने 18 चौके लगाए थे। दूसरी पारी में भी उन्होंने 202 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 113 रन बनाए।