नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को किया गया। खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
रोहित अब तीनों फॉर्मेट के कप्तान: पुजारा और रहाणे टेस्ट टीम से ड्रॉप, बुमराह बने वाइस कैप्टन; टी-20 टीम में सैमसन की वापसी टीम का ऐलान करते हुए चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने कहा- भारत आधिकारिक तौर पर ट्रांजिशन फेज में प्रवेश कर चुका है। टेस्ट टीम में रहाणे, पुजारा, इशांत और साहा नहीं हैं। अब विहारी, गिल और श्रेयस को बैक करने का समय आ चुका है। हमने पुजारा, रहाणे, साहा और ईशांत से रणजी ट्रॉफी खेलने का अनुरोध किया है। हमने रहाणे-पुजारा से कहा है कि 2 टेस्ट मैचों के लिए उन पर विचार नहीं करेंगे। हम किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं कर रहे हैं। रन बनाएं, विकेट लें और देश के लिए खेलें, मुझे उम्मीद है कि वह जबर्दस्त वापसी करेंगे।