जल्द ही रजिस्टर्ड मैरिज होगी, विधुर विवाह के पक्ष में हैं राकेश पाठक
ग्वालियर। आपसी विश्वास और प्रेम का प्रतीक है सीनियर आईएएस शैलबाला मार्टिन के साथ वैवाहिक संबंध बनाना। यह बात सीनियर जर्नलिस्ट डा. राकेश पाठक ने कही। उनका कहना है कि हम दोनों पिछले दो वर्ष से एक दूसरे के संपर्क में थे। अब बेटियों और मां से परिचय कराया है।
सामाजिक मान्यताओं की दृष्टि से राकेश पाठक विधुर विवाह के पक्ष में हैं। उनका कहना है कि उम्र के इस पड़ाव पर जब धर्मपत्नी दो साल पहले ही साथ छोड़ गईं तब एक जीवन साथी की जरूरत महसूस होती है। इसीलिए मै अब शैलबाला को रजिस्टर्ड मैरिज के जरिए कानूनी मान्यता दूंगा और सामाजिक दृष्टि से भी आयोजन किया जाएगा। अहम बात है कि वर्ष 2009 बैच की सीनियर आईएएस शैलबाला मार्टिन अविवाहित हैं। इंदौर निवासी शैलबाला इन दिनों वल्लभ भवन भोपाल में एडिशनल सेक्रेटरी (सामान्य प्रशासन विभाग) के पद पर पदस्थ हैं।
फेसबुक पर दे चुके हैं जानकारी
राकेश पाठक ने गत रोज ही फेसबुक पर अपने और शैलबाला के बारे में पूरी जानकारी अपलोड की थी। उन्होंने लिखा था कि हम अपने-अपने शीश उतारकर प्रेम के घर में बस रहे हैं। उन्होंने यह भी जिक्र किया कि मेरी दोनों बेटियां सौम्या और शची ने शैल का पूरे परिवार के साथ परिचय कराया, बेटियों की नानी मां सहित पूरे कुटुंब ने शैल का पाठक परिवार में स्नेहयिक्त स्वागत किया । शैल के बड़े भाईयों विनय जी और विनोद जी के पूरे परिवार का हमें आशीर्वाद मिला है। मेरी धर्मपत्नी प्रतिमा प्रकृति प्रदत्त आयु को पूर्ण कर 2015 में अनंत की यात्रा पर प्रस्थान कर गईं। उन्होेंने पांच साल तक ब्लड कैंसर से मोर्चा लिया था। अब आगे की यात्रा शैल के साथ होगी। आपकी शुभकामनाएं हमारा मार्ग प्रशस्त करेंगी।