Type Here to Get Search Results !

नगर पालिका शादी हाल के पास बना पार्किंग स्थल, बनी जाम की स्थिति


सिरोंज। नगर के तीन खुटा स्थित नगर पालिका शादी हाल के पास इन दिनों पार्किंग स्थल बनता जा रहा है जहां जिसे गाड़ी मिलती है वहां खड़ी कर चला जाता है उसके बाद यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध होता जा रहा है जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती है देखने में आता है कि नगरपालिका शादी हॉल के गाड़ी खड़ी करने के बाद यह पता नहीं होता यह वाहन मालिक कौन है कहां रहते हैं इन्हें तो जगह मिलती है और वह अपना वाहन खड़ा कर कर चले जाते हैं। अगर नगर पालिका शादी हाल में किसी के घर में शादी प्रोग्राम हो तो वहां पर खड़ी वाहन को हटाने के लिए वाहन मालिक को यहां वहां ढूंढते फिर ना पड़ता है कई घंटों बाद पता चलता है कि यह वाहन मालिक कही और जगह रहते हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाहन मालिक अपना वाहन खड़ा कर यह नहीं देखते आगे पीछे कि हमारी गाड़ी सही खड़ी है या गलत। नगर पालिका शादी हाल के पास इतनी तादाद मैं वाहन खड़े हैं की दो पहिया मोटरसाइकिल भी निकालना दूबर हो रही है नगर के जिम्मेदार अधिकारियों को इस और ध्यान देना चाहिए ट्राफिक पुलिस को भी यहां से वाहन हटवा ना चाहिए जिससे यातायात सुचारू रूप से चल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.