Type Here to Get Search Results !

पांच दिवसीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट प्रशिक्षण का समापन खिलाड़ियों का किया गया सम्मान

सोहागपुर। दलित सामाजिक संस्था एवं मध्य प्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आज समापन हुआ समापन कार्यक्रम में दो टीम नर्मदापुरम एवं बैतूल में मैच खेला।  मैच में 6 रनों से नर्मदा पुरम  टीम की हार हुई। वही बेतूल टीम ने मैच जीता । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सोहागपुर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  राजेंद्र सिंह चौधरी मंझले भैया तथा विशेष अतिथि के रुप में जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय के प्राचार्य  डॉक्टर एन.के नीखरा उपस्थित थे  हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी शिक्षक और  जयराम रघुवंशी तथा   सुरेंद्र चौधरी  भाजपा नेता आकाश रघुवंशी  नन्नू छाबड़िया   अनिल गहरैया आदि मंचासीन अतिथियों में  शामिल थे प्रथम चरण में दोनों ने 15-15 ओवर का मैच खेला मैच के उपरांत मंच खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर 24 खिलाड़ियों को  अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए 

तत्पश्चात बाद विजेता उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान की  

कार्यक्रम में उपस्थित संस्था की अध्यक्ष उत्कर्षा द्वारा संस्था के कार्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया  भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष आकाश रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा  कि आप लोगों ने अभिनंदिनीय मिसाल कायम की है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है आप निरंतर खेलें शासन व्यवस्था से  हर  सहयोग  करवाएंगे । जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय शिक्षा समिति के सचिव अमीरसिह चंदेल ने कहां की कॉलेज की ओर से अगले कैंप के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा।  कार्यक्रम में बैतूल होशंगाबाद भोपाल से 26 दृष्टिहीन बालिकाओं ने भाग लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.