बेगमगंज। नगरीय निकाय चुनाव एवं त्यौहार तथा विभिन्न समुदाय के धार्मिक कार्यक्रमों के मद्देनजर पुलिस द्वारा एसडीओपी सुनील कुमार बरकड़े के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन के नेतृत्व में शहर के चल समारोह मार्गों सहित विभिन्न इलाकों में पुलिस द्वारा मार्च पास्ट कर असामाजिक तत्वों को किसी भी परिस्थिति से निपटने का संदेश दिया पुलिस जवानों के कतार बध्द होकर निकलने से असामाजिक तत्व दाएं बाएं होकर पतली गलियों से निकलते नजर आए।
![]() |
पुलिस मार्च पास्ट करते हुए |
पुलिस का यह मार्च थाना प्रांगण से शुरू हुआ जो नया बस स्टैंड, महाराणा प्रताप रोड, कबीट चौराहा, किला, जामा मस्जिद, पक्का फाटक,गणेश मंदिर रोड, से पुराना बस स्टैंड होता हुआ वापस थाना परिसर पहुंचकर समाप्त हुआ।