तेंदुए के हमले से दो व्यक्ति हुए घायल जिन्हें तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
आष्टा। वन विभाग को मोबाइल पर सुचना प्राप्त हुयी कि ग्राम मिट्ठूपुरा के पास खेतों में झाड़ियों में एक जंगली जानवर बैठा हुआ है जो तेंदुए तरह की दिख रहा है और वह मानसिंह सेंधव के खेत के पास है... सुचना मिलने पर तत्काल वनपरिक्षेत्र अधिकारी राजेश चौहान , परिक्षेत्र सहायक रोलगांव राजु गाड़े बीट गार्ड रोलगांव शैलेश सिंह एवं अन्य स्टॉफ के साथ मौका स्थल पर पहुंचे ! मौका स्थल पर काफ़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए थे जिन्हें वहाँ से दुर रहने की हिदायत दी गयी ! भीड़ की आवाज सुनकर झाड़ी में बैठे तेंदुए द्वारा अचानक से दो व्यक्तियों (मेहरबान सिंह पिता जगन्नाथ सिंह निवासी मिट्ठूपुरा एवं देवकरण पिता जगदीश निवासी छापर ) पर हमला कर दिया ! घायल व्यक्तियों को इलाज हेतु सिविल हॉस्पिटल आष्टा रवाना किया गया!
मौका स्थल पर तेंदुए को हाका कर जंगल की और भगा दिया गया.... साथ ही ग्रामीणों को खेतों में काम करते समय सावधान रहने की हिदायत दी गयी...