Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री आवास योजना क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश देश में अव्वल

मध्य प्रदेश सरकार ने योजना का महत्व और मूलभाव समझ कर इस पर सूक्ष्मता से अमल किया है

भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेश के अपर आयुक्त सत्येन्द्र सिंह को पुरस्कार सौंपा। इसे लेकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिले पुरस्कार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि योजना ने गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की जरूरतों को तो पूरा किया ही है, उन परिवारों की भावनाओं को भी छुआ है।

मंत्री ने कहा कि इस योजना के भावनात्मक पहलू से जुड़कर संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यक्तिगत रुचि लेकर इस योजना का मध्य प्रदेश में सफल क्रियान्वयन किया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने योजना का महत्व और मूलभाव समझ कर इस पर सूक्ष्मता से अमल किया है। इसमें अधिकतम पारदर्शिता बरतने की कोशिश हुई और आवास के लिए मिली राशि के उपयोग की भी सख्ती से निगरानी की गई।

यही वजह है कि प्रदेश में खपरैल और कच्चे मकानों की संख्या में कमी आई है। इतना ही नहीं इस योजना की सफलता ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी गति दी है। मंत्री ने पीएम आवास योजना के उत्कृष्ट और सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारी और कर्मचारियों की भी सराहना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.