Type Here to Get Search Results !

न्याय कमजोर हुआ तो लोगों का न्याय से विश्वास उठ जाएगा : प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश गुप्ता

बेगमगंज। समाज का कमजोर तबका न्याय की उम्मीद में हमारे पास आता है और अगर जहां भी उसे राहत नहीं मिली तो वो टूट जाएगा। न्याय अगर कमजोर हो गया तो न्याय पर से लोगों का विश्वास उठ जाएगा । जो देश और समाज के लिए घातक होगा । इसलिए हमें न्याय करना चाहिए , किसी के साथ अन्याय ना हो।

 प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश ओंकार नाथ गुप्ता का अभिवादन करते हुए न्यायाधीशगण 

उक्त उदगार प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश ओंकार  नाथ गुप्ता ने अर्चना गॉर्डन के सभागार में अभिभाषक संघ द्वारा रखे गए अपने विदाई समारोह में जिले भर के न्यायाधीशगणों एवं सैकड़ों अभिवक्ताओं की मौजूदगी में व्यक्त किए। प्रधान न्यायाधीश श्री गुप्ता ने  कहाकि न्यायाधीश एक महत्वपूर्ण कड़ी है । जहां जो रहे वो वहीं न्याय करें , निचली अदालतें हो या ऊपर की अदालतें हो । मुकदमों में हम रिकॉर्ड से बाहर ना जाए । पीड़ित पक्ष के साथ इंसाफ करना हमारा कर्तव्य ही नहीं धर्म भी है । जिला कोर्ट में आप ज्यादा न्याय कर सकते हैं । गरीब और कमजोर मदद के लिए आपके पास आएगा । उसे जितनी जल्दी न्याय मिलेगा उतनी ही उसे मदद मिलेगी ।जिस दिन गरीबों को न्याय की व्यवस्था खत्म हो जाएगी , उस दिन न्याय व्वयस्था भंग हो जाएगी । गरीबों को हर हाल में सस्ता और सुलभ न्याय मिलना चाहिए । उनकी दुआएं आपके और आपके बच्चों के काम आएगी ।  काम निरन्तर जारी रहना चाहिए , वरन समाज में अराजकता आ जाएगी जिससे निश्चित ही हम और आप भी प्रभावित होंगे ।

 हम चाहते हैं कि हमारी संस्था उतनी ही सुदृढ़ रहे जितनी पहले थी , अगर यह कमजोर हो जाएगी तो आरजकता बढ़ जाएगी। प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश श्री गुप्ता ने अपने न्यायायिक जीवनकाल के अनुभव एवं कानूनी ज्ञान को भी साझा किया। अपर सत्र न्यायाधीश विवेक शिवहरे ने प्रधान न्यायाधीश श्री गुप्ता के सानिध्य में बहुत कुछ सीखने के साथ समाज के कमजोर तबके को जल्दी न्याय देने की बात आत्मसात करने की बात कही ।

अपर सत्र न्यायाधीश केएस साक्य ने प्रधान न्यायाधीश श्री गुप्ता के प्रशक्त मार्गदर्शन में न्याय के क्षेत्र में तेजी से काम सीखने का बेहतर मौका मिलने और विधिक साक्षरता में अच्छी उपलब्धि  व लोक अदालत में प्रकरणों के निपटने में प्रदेश में जिले के अव्वल आने की बात कही। अपर सत्र न्यायालीश राजकुमार वर्मा ने कविता पाठ के माध्यम से उनके अभिवादन के साथ हास्य -व्यंग्य से खूब हंसाया। वरिष्ठ अभिभाषकों में चांद मिया , आईएस बुंदेला , ओपी दुबे ,अभिनव मुंशी , संतोष बुंदेला , सईद नादां  एवं डिस्ट्रिक्ट  रजिस्ट्रार राजेश यादव ने भी अपने - अपने विचार रखे ।

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष - राजेश यादव , सचिव -हेमराज राठौर , कोषाध्यक्ष - श्रीकृष्ण तिवारी ,सहसचिव - राजकुमार खरे , आईएस बुंदेला , ओपी दुबे , राजकुमार गुप्ता , आरएन रावत एडवोकेट ने शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर एवं कार्यक्रम में मौजूद सभी न्यायाधीशगणों ,  अधिभाषकों एवं न्यायालीन कर्मचारियों व मुंशी संघ ने भी पुष्प मालाओं से प्रधान न्यायाधीश ओकार नाथ गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए अभिवादन किया । 

वहीं अभिभाषक संघ के द्वारा जिला मुख्यालय से आए डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार राजेश यादव , जिला  विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती संगीता यादव , अपर सत्र न्यायाधीश विवेक शिवहरे , केएस साक्य , राजकुमार वर्मा एवं न्यायायिक मजिस्ट्रेट एमए देहलवी , सृष्टि पटेल , अतुल  यादव सिलवानी , प्रियंका सोलंकी गैरतगंज का भी स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन आभार प्रदर्शन संघ के उपाध्यक्ष राजेश यादव एडवोकेट ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.