मुंबई। कंगना रनोट की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' विवादों में घिरती नजर आ रही है। कांग्रेस ने ऑब्जेक्शन उठाते हुए कहा है कि इस फिल्म में इंदिरा गांधी की इमेज को खराब करने की कोशिश की गई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि फिल्म रिलीज के पहले कांग्रेस को भी दिखाई जाए। 1975 से 1977 तक लगी इमरजेंसी पर आधारित फिल्म की शूटिंग अभी भी चल रही है।
मध्य प्रदेश की कांग्रेस मीडिया डिपार्टमेंट की वाइस प्रेसिडेंट संगीता शर्मा ने कंगना को बीजेपी की एजेंट बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कंगना ने बीजेपी के कहने पर प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गांधी का रोल उनकी इमेज खराब करने के लिए कर रही हैं। संगीता ने रिलीज के पहले फिल्म को कांग्रेस को दिखाने की मांग की है।
हालांकि, बीजेपी ने फिल्म को लेकर कांग्रेस के ऑब्जेक्शन को उनकी नर्वसनेस बताया है। मध्य प्रदेश के बीजेपी स्पीकर राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि इमरजेंसी देश के लोकतंत्र पर एक काला धब्बा है और उस समय 'हीरोइन' इंदिरा गांधी थीं, इसलिए उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।
