माचलपुर। नगरीय निकाय चुनाव प्रचार इन दिनों चरम सीमा पर है। भाजपा कांग्रेस सहित अन्य दल एवं निर्दलीय प्रत्याशीयों द्वारा अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। माचलपुर नगर परिषद के 15 वार्ड पार्षदों का चुनाव 13 जुलाई को होना है । जपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में रविवार को बाइक रैली निकाली । नगर के प्रमुख मार्गों से निकली बाइक रैली में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। रैली समापन पर बस स्टेंड पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के.पी.पंवार ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने वार्डों में भाजपा द्वारा चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं के बारे में मतदाताओं को अवगत कराकर माचलपुर के हर वार्ड में भाजपा पार्षद प्रत्याशीयों को जिताने में अपना योगदान दें।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष हनुमान पाटीदार,पूर्व मंडल अध्यक्ष अर्जुन पंवार,राकेश मारू ,पवन राठौर ,विजय गुप्ता,शिव गुजराती ,बजरंग लववंशी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।