Type Here to Get Search Results !

दुर्घटना से बचाने पुलिस ने गड्ढे में रखा बैरिकेट्स

बेगमगंज। शहर को खूबसूरत बनाने के लिए प्रशासन ने भरसक प्रयत्न किए हैं लेकिन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिए जाने का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है फोरलेन सड़क पर जगह-जगह मार्ग धसकने लगा है और गड्ढे उभरने लगे हैं नगर के बस स्टैंड मोड़ पर बड़ा गड्ढा हो जाने से और उसमें बारिश का पानी भर जाने से अनजाने में ही कई लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे थे। लोगों को दुर्घटना से बचाने के लिए पुलिस ने पहल करते हुए बैरिकेट्स को गड्ढे के ऊपर रख दिया ताकि लोग दुर्घटनाग्रस्त होने से बच सकें।

बस स्टैंड पर पानी से भरे बड़े गड्ढे पर पुलिस ने रखा बैरिकेट्स

बस स्टैंड पर तो पुलिस की युक्ति काम कर गई और लोग बैरिकेट्स रखा होने के कारण दूर से निकलकर जाने लगे लेकिन इसके अलावा मार्ग पर और भी कई जगह पर गड्ढे हो गए हैं जो धीरे-धीरे बड़ा रूप ले रहे हैं इस ओर प्रशासनिक अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि लोग पानी भरे गड्ढे से दुर्घटनाग्रस्त होने से बच सकें। एसबीआई और सेंट्रल बैंक के एटीएम के पास भी गड्ढे हो गए हैं वही पुराना बस स्टैंड की पुलिया के आगे पानी की निकासी नहीं होने से सड़क पर पानी भरा हुआ है ऐसे स्थानों पर भी कई लोग अपने वाहनों की गति नियंत्रित नहीं रख पाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। यदि समय रहते प्रशासनिक अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो गंभीर घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.