Type Here to Get Search Results !

सैन्य प्रशिक्षण के साथ एनसीसी शिविर का हुवा समापन

दिल्ली। रोहिणी सेक्टर 19 स्थित एनसीसी भवन में छह दिल्ली बटालियन द्वारा दस दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था। यह शिविर 26जुलाई से 04अगस्त तक था शिविर के दौरन विभिन्न स्कूल और कॉलेज से पाँच सौ से अधिक एनसीसी कैडेटों ने हिस्सा लिया था। जिसमें कैडेटों को सैन्य प्रशिक्षण के दौरान फायरिंग,ड्रिल, मैप रीडिंग, हेल्थ हाइजीन,टेंट पिचिंग,योगा,शारीरिक व्यायाम के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता अभियान के बारे में भी बताया गया, जैसे महिला उत्पीड़न,कैंसर अवेर्नेस,सिविल डिफेंस,ट्रैफिक रूल्स,सैन्य अधिकारी इंट्री स्कीम के साथ-साथ कैडेटों को खेल के प्रतियोगिता को भी शामिल किया गया था। इस दौरान अव्वल दर्ज़े पर आए कैडेटों को कैम्प कमांडर द्वारा पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। जिसमें विजेता ब्राबो कंपनी को ओवर ऑल ट्राफी विनर घोषित किया गया।

इस दौरान कैम्प कमांडर ले.कर्नल मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि शिविर में कैडेटों को सैन्य प्रशिक्षण के साथ सभ्य व ईमानदार नागरिक बनाने का मुख्य उद्देश्य था इसके साथ सीनियर डिवीजन के कैडेटों के लिए सेना में शामिल होने तथा अग्निवीर योजना के बारे में कैडेटों को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो इसके लिए इन्हें जागरूक किया गया।

साथ ही सौ से अधिक कैडेट्स थल सैनिक कैम्प में 17 निदेशालय के साथ विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहें है उसकी भी तैयारी कराई जा रहीं है। जिसमें कैडेट्स बहुत ही लग्न के साथ इस चैलेंज का हिस्सा बनेंगे इस दौरान सूबेदार मेजर फतेह सिंह और अन्य लोग शामिल रहें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.