मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना कृष्ण की नगरी मथुरा-वृंदावन पहुंचे थे। एक्टर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो स्टोरी शेयर की, जिसमें वो बोट पर बैठे मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए। इसी दौरान वीडियो में एक फैन ने एक्टर से गुजारिश की क्या वह नदी में तैरते हुए उनसे मिलने के लिए आ सकती है। इस पर आयुष्मान ने फैन को नदी में कूदने से मना करते नजर आए।
दरअसल वीडियो में एक्टर के सामने 2 नाव थीं, उस पर कई लोग बैठे हुए थे। अचानक ने आयुष को सामने देखकर फैंस ने उनसे पास से मिलने की इच्छा जताई। इस पर एक्टर ने कहा 'नदी में कूदकर नहीं आ सकते, नदी में कूद के आना मुश्किल हो जाएगा।' जिस पर एक महिला फैन बोली 'मैं कूदकर आ जाउंगी।