ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को न्यूजीलैंड को 113 रन से हरा दिया। इसके साथ ही कंगारू टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 195 रन पर सिमट गई। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने 38 रनों की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के सात बल्लेबाज डबल फिगर में भी नहीं पहुंच सके। कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर एडम जम्पा ने 9 ओवर में 35 रन देकर पांच विकेट लिए। मिचेल स्टार्क और शॉन एबोट ने दो-दो विकेट लिए। एक कामयाबी मार्कस स्टोइनिस को मिली। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड सुपर सीरीज के 10 पॉइंट्स मिले। स्ट्राक ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता। ये पूरा मुकाबला ही गेंदबाजों के नाम रहा। दोनों टीम के गेंदबाजों ने पूरे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।