ग्यारसपुर। विकासखंड के शासकीय स्तर माध्यमिक विद्यालय ग्यारसपुर में प्रति रविवार को लगने वाली बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू की कक्षाओं में आज मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के महानिदेशक बी आर नायडू पहुंचे उनके साथ अमिताभ श्रीवास्तव प्रभारी संभाग समन्वयक पूजा श्रीवास्तव जिला समन्वयक विदिशा ने पहुंचकर कक्षाओं में बैठे हुए छात्र छात्राओं से कोर्स के संबंध मैं चर्चा की गई एवं छात्रों से परिचय किया गया कोर्स की महत्ता के बारे में बताया गया जिसमें उन्होंने बताया कि यह कोर्स समाज सेवा से जुड़े हुए कोर्स है इन कोर्सों के करने के बाद दबे कुचले गरीबों की मदद करना है समाज का नेतृत्व करना है शासन की योजनाओं वंचित परिवारों को शासन की जन हितेषी योजनाओं का लाभ दिलाना है लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है जिससे कि वह स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके और लोगों को रोजगार दे सकें समाज का विकास निरंतर एक प्रक्रिया है जिसमें हमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है इस दौरान ब्लॉक समन्वयक स्वदेश आचार्य नाम अंकुर संस्था के बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के परामर्शदाता एवं बीएसडब्ल्यू के छात्र और छात्राएं मौजूद।
जन अभियान परिषद के महानिदेशक पहुंचे ग्यारसपुर
सितंबर 12, 2022
0