बस स्टॉप नहीं है, रोड़ पर खड़ी होती हैं बसें
मोनू शर्मा, ग्यारसपुर। विदिशा सागर रोड़ पर स्थित ग्यारसपुर नगर के मुख्य बस स्टैंड पर बस खड़ी होने की तक जगह नहीं है, यहां ना तो बस स्टैंड हैं, ना ही बस स्टॉप है । रोड़ के दोनों तरफ बस खड़ी करने की जगह नहीं है, इस वजह से बस के ड्राइवर बीच रोड़ पर बस खड़ी कर देते हैं, जिससे रोड़ जाम हो जाता है, एवं दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। नगर में लंबे समय से बस स्टैंड बनाये जाने की मांग की जा रही है, लेकिन जगह ना होने के कारण बस स्टैंड नहीं बन पा रही है ।
उल्लेखनीय है कि बीच रोड़ पर बस खड़ी होने से आधा रोड़ जाम हो जाता है, जिस कारण अन्य लोगों को वाहन निकालने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, ग्यारसपुर नगर के लोगों ने प्रशासन से बस स्टैंड बनाये जाने की मांग की है।