मुंबई। आशिकी 3 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है। फिल्म में कार्तिक आर्यन को बतौर लीड एक्टर कास्ट किया गया है, साथ ही अनुराग बसु इसे डायरेक्ट करने वाले हैं। आशिकी 3 साल 1990 में आई फिल्म आशिकी का सीक्वल है। इस फिल्म से एक्टर राहुल रॉय ने अपना डेब्यू किया था। फिल्म में अनु और राहुल की आशिकी ने एक्टर को रातों-रात स्टार बना दिया था। हाल ही आशिकी 3 में कार्तिक की कास्टिंग को लेकर राहुल रॉय का रिएक्शन सामने आया है। राहुल ने कार्तिक की तारीफ करते हुए, उन्हें ऑल द बेस्ट कहा है।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में राहुल ने कहा- 'आशिकी को दोबारा नहीं बनाया नहीं जा सकता है। कार्तिक के लिए राहुल का किरदार निभाना एक मुश्किल टास्क होने वाला है।' राहुल ने आगे कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा- 'कार्तिक एक अच्छे युवा एक्टर हैं। उन्होंने हमेशा सही फिल्में सिलेक्ट की हैं। बॉक्स-ऑफिस के आंकड़े भी कार्तिक के फेवर में हैं, इसलिए मैं उन्हें एक ग्रेट फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए बधाइयां देता हूं।' राहुल ने आगे कहा- 'मैं अभी तक कार्तिक से कभी बात नहीं कि है, हालांकि मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हम मिलेंगे।'
