Type Here to Get Search Results !

रावण बने सैफ के लुक से निराश हुए फैंस, मुगल शासकों से किया कंपेयर

मुंबई। सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष को लोग बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। दरअसल हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। इस टीजर को देखने के बाद जहां फैंस प्रभास और कृति को राम और सीता के रोल में पसंद कर रहे हैं। वहीं लोग सैफ के लुक को देखकर काफी निराश हो गए हैं। इसके साथ ही लोग फिल्म के VFX से भी इम्प्रेस नहीं हैं।

आदिपुरुष पूरी तरह से इंडियन माइथोलॉजी पर बेस्ड है। टीजर देख कर लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है, जैसे फिल्म में सैफ, रावण का नहीं बल्कि किसी मुगल शासक का रोल प्ले कर रहे हैं। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर #SAIF और #Disappointingadipurush ट्रेंड हो रहा है।

ट्रोलर्स का कहना है कि ये फिल्म रामायण का अपमान है। वहीं ट्रोलर्स का ये भी कहना है कि फिल्म में सैफ अलाउद्दीन खिलजी जैसे लग रहे हैं। सैफ के हेयरस्टाइल पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'लाख बुराइयां थीं रावण में, लेकिन उसने कभी ऐसी हेयरस्टाइल नहीं रखी।' इसके साथ ही ट्रोलर्स ने फिल्म के VFX की बुराई करते हुए कहा, 'रामायण कम और ड्रैकुला फिल्म ज्यादा लग रही है।'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.