सिलहट। विमेंस एशिया कप में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराने वाली टीम इंडिया ने सोमवार को मलेशिया को बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 30 रन से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 180 रन बनाए।
जवाब में मलेशिया ने 5.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 30 रन बनाए थे। तभी बारिश शुरू हो गई और इसके बाद खेल संभव नहीं हो सका। डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को विजेता घोषित कर दिया गया।
