Type Here to Get Search Results !

बेगमगंज में पकड़ा गया करीब 4 लाख का जुआ ,कई नामचीन व्यापारी धरे गए

 

बेगमगंज-नगर के इतिहास में पहली बार कई नामचीन व्यापारियों को जुआ खेलते हुए पुलिस ने रंगेहाथों सुधासागर दाल मिल से हिरासत में लेकर नगद 3 लाख 72 हजार 670  रुपए एवं 52 ताश पत्ती बरामद किए । पुलिस की कार्रवाई से जुआड़ियो़ में मचा हड़कंप। संभ्रांत नागरिकों द्वारा पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा, एसडीओपी सुनील कुमार बरकड़े के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन के नेतृत्व में पुलिस दल जिसमें सब इंस्पेक्टर दीपक वर्मा, हेड कांस्टेबल कल्याण सिंह, आरक्षक विपिन तोमर, अर्जुन सिंह, विवेक राजपूत, मयंक शर्मा, द्वारा सुधासागर दाल मिल के एक कमरे पर अचानक छापा मारकर जुआ खेलते हुए नगर के नामचीन व्यापारियों सहित सट्टा किंग राजेश जैन उर्फ बल्लू दांत को हिरासत में लेकर नगद 3 लाख 72 हजार 670  रुपए एवं 52 ताश पत्ती की गड्डी जब्त की ।

थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुधासागर दाल मिल के पास बने कमरे में जुआ खेलते हुए रंगेहाथों राजेश जैन उर्फ बल्लू दांत पिता सुरेशचंद्र जैन  , रोहित भाटिया पुत्र  देवेंद्र भाटिया  , सचिन जैन पिता ताराचंद जैन , संजू जैन पिता अमर चंद जैन, हरदोट निवासी मिथिलेश पुत्र वृंदावन शर्मा एवं संतोष राय निवासी गैरतगंज को शाम करीब 7 बजे पकड़कर उनके पास से नगद 372670 एवं 52 ताश पत्ती जब्त की गई है।  सभी आरोपितों पर  13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्जकर लिया गया है।

 बेगमगंज के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े जुए को पकड़ने में पुलिस ने सफलता अर्जित की है । पुलिस कार्रवाई की नागरिकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.