हरसिध्दि मंदिर तारावली में सभी भक्तों ने पूजा अर्चना कर माँ हरसिध्दि को लगभग 101 मीटर की चुनरी अर्पण की।
चुनरी यात्रा में शामिल महिलाए और बच्चों मे चुनारी थामने की होड़ मची हुई थी। चुनरी यात्रा में लाल पीली व केसरिया साड़ियों में महिलाए व पुरुष श्वेत परिधान में थे।सैकड़ो महिला पुरुष व बालिकाए माताजी के जयकारे लगते हुए पैदल चल रहे थे।
चुनरी यात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत।
महामाई मंदिर से हरसिध्दि मंदिर तक निकाली गई चुनरी यात्रा का नगर के अनेक धार्मिक राजनैतिक सामाजिक संगठनों के अलावा नगर व गांव की जनता ने पुष्प बर्षा कर जोरदार स्वागत किया और चुनरी यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओ के लिए जलपान व फलाहार की व्यवस्था की।
आकर्षण का केंद्र रहे।
चुनरी लेकर चल रहे भक्त जन मंगल गान करती महिलाए सिर पर कलश लिए चल रही बालिकाए माता के भजनों पर नाचते चल रहे महिला पुरुष आकर्षण का केंद्र रहे।
चुनरी यात्रा समापन पर विशाल भंडारा
दा नेशनल पावर ग्रुप द्वारा चुनरी यात्रा समापन के बाद हरसिध्दि मंदिर प्रांगण मे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ो श्रद्धालुओ ने प्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ समाज सेवी दीपक दुबे दा नेशनल पावर ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष पंडित जयनारायण बैरागी कार्यक्रम अध्यक्ष धीरज मालवीय भुवनेश्वर शर्मा सरदार नरवरिया मुकेश शिल्पकार रूपेश कुशवाह हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष आनन्द रायकवार पार्षद चंचल खत्री राकेश शर्मा कुलदीप शर्मा संतोष शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
