Type Here to Get Search Results !

गांधी जयंती पर लायंस क्लब बैरसिया द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को पठन पाठन सामग्री वितरित की गई।


बैरसिया: लायंस क्लब बैरसिया द्वारा 2 अक्टूबर रविवार को गांधी जयंती के अवसर शासकीय विद्यालय बैरसिया मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण श्रद्धा सुमन अर्पित कर गांधी जयंती मनाई व उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली। साथ ही शासकीय सांदीपनि माध्यमिक शाला मैं निर्धन छात्र छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री और स्कूल से संबंधित अन्य सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया।

 लायंस क्लब बैरसिया के अध्यक्ष दीपक दुबे ने बताया की हम लगातार हमारे नगर बैरसिया में लायंस क्लब के माध्यम से लोगों के बीच जाकर सेवा कार्य करते रहेगें साथ ही आज गांधी जयंती के अवसर पर लायंस क्लब आगे भी बच्चों के लिए अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराएंगे जिस प्रकार शासन का नारा है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत हम इन बच्चे और बच्चियों को किसी भी प्रकार की कमी पढ़ाई के लिए बाधा नहीं बनने देगे इसका हम लगातार प्रयास भी करेंगे साथ ही आगामी दिनों में नगर के विद्यालय में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जिससे बच्चों को नेत्र रोग संबंधी कोई बीमारी ना हो इसी को देखते हुए लायंस क्लब द्वारा बच्चों की आंखों की निशुल्क जांच भी कराई जाएगी। जिससे बच्चों को पढ़ने में कोई दिक्कत ना आए यदि कोई बच्चों को आंखों की प्रॉब्लम बताई जाती है तो उनके लिए लायंस क्लब द्वारा निशुल्क चश्मे भी वितरण करेगा आज इस कार्यक्रम के अवसर पर लायंस क्लब के सचिव ओ पी गुप्ता लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष मनोहर लाहोटी माध्यमिक शाला की शिक्षक श्रीमती अनीता रायकवार श्रीमति विंदू श्रीवास्तव एवं स्टाफ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे अंत में अध्यक्ष दीपक दुबे ने गांधी जयंती नवरात्रि और दशहरे पर्व की सभी छात्र छात्राओं स्कूल टीचर क्षेत्र और नगर वासियों को शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.