Type Here to Get Search Results !

पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम से प्रेरित होंगे विद्यार्थी - प्रमुख सचिव शमी

भोपाल। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने भी सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 24 गुणा 15 वर्ग फीट ऑयल पेंटिंग का अनावरण किया। यह पेंटिंग अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार श्री राज सैनी ने अपनी ओर से विद्यालय को उपहार स्वरूप बना कर दी है। इस अवसर पर विद्यालय के नव-गठित छात्र संघ के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ। प्रमुख सचिव श्रीमती शमी ने छात्र संघ के हेड बॉय श्री उमर शेख और हेड गर्ल ऋतिका घोड़के सहित सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को उनके पद और कर्त्तव्य की शपथ दिलाई। 

श्रीमती शमी ने चित्रकार श्री राज सैनी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की विशाल पेंटिंग विद्यार्थियों को जीवन को सार्थक तरीके से जीने और संघर्षों के बीच सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा प्रदान करेगी। छात्र संघ पदाधिकारियों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रमुख सचिव श्रीमती शमी ने कहा कि छात्र संघ की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुण का विकास करती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे पढ़ाई के साथ अपनी रूचि के किसी एक क्षेत्र में भी स्वयं को नियमित रूप से सम्मिलित करें। यह उन्हें पढ़ाई से ऊबने से तो बचाएगा ही साथ ही एकाग्रचित्त होने में भी सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि जीवन में जो भी करें उसको पूर्ण मनोयोग से और परफेक्शन के साथ पूरा करें। अक्सर किसी भी कार्य को करते समय हम छोटी-छोटी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं जिससे उस कार्य में त्रुटियाँ नज़र आती हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.