बेगमगंज। अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज ने भगवान दत्तात्रेय की जन्म जयंती धूमधाम से मनाने के लिए बेरखेड़ी गुसांई में बैठक का आयोजन किया । बैठक से पहले श्री गणेश एवं श्री दत्तात्रेय की तस्वीर पर तिलक लगाकर पुष्प अर्पण कर आरती उतारी इसके उपरांत अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज के जिला अध्यक्ष बाल गिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया की भगवान दत्तात्रेय की जयंती 7 दिसंबर सुबह 11 बजे से बेगमगंज के समीप गांव सागोनी गुसाईं में मनाई जाएगी जिस पर सभी बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने अपनी सहमति जताई। श्री गोस्वामी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया पिछले वर्ष बेरखेड़ी गुसाईं में भगवान दत्तात्रेय की जयंती मनाई गई थी इस वर्ष इस कार्यक्रम को सगौनी गुसाईं में धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें सुबह 11 बजे पूजन अर्चना के बाद विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात धर्म सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे उसके बाद महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में विदिशा, सागर,नरसिंहपुर जिला समेत रायसेन जिले की गोस्वामी समाज और क्षेत्रीय सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु गण शामिल होंगे।
![]() |
| गोस्वामी समाज की बैठक |
इस अवसर पर अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज के जिला सचिव सत्यवन गोस्वामी, महंत देवेंद्र पुरी गोस्वामी, नारायण पुरी गोस्वामी, महेंद्र पुरी गोस्वामी, लोचन पुरी गोस्वामी, रामवन गोस्वामी, संतोष गिरी गोस्वामी समेत बड़ी संख्या में गोस्वामी समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

