धूमधाम के साथ अति उत्साह के वातावरण में सांची महोत्सव का समापन हुआ।
रायसेन। जिले के सुप्रसिद्ध विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सांची में दो दिवसीय सांची महोत्सव का विशाल आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति अस्थि कलश पूजन से लेकर अन्य कार्यक्रम भी धूमधाम के साथ अति उत्साह के वातावरण में है महोत्सव संपन्न हुआ मध्य प्रदेश शासन के मंत्रियों से लेकर कई देशों के पर्यटक भी दो दिवसीय साची महोत्सव के दौरान शामिल हुए एवं पर्यटन नगरी सांची पहाड़ी पर स्थित स्तूप का शानदार नजारा भी देखने में आया 2 दिनों तक सांची नगर में देश-विदेश के पर्यटकों की खासी धूम रही नगर सहित स्तूप की पहाड़ी पर जाने वाली सड़क पर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की कतार लगी रही विदेशी पर्यटक सांची पहाड़ी स्थित स्तूप का अवलोकन करते हुए हरियाली युक्त पहाड़ी का सौंदर्य कृत वातावरण में भ्रमण किया एवं सुहाने मौसम का आनंद भी लिया इस अवसर पर सांची महोत्सव के 2 दिनों तक चले आयोजन में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी दूरदराज क्षेत्रों से आए कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति के साथ किया गया दो दिवसीय आयोजन मेंप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी, कलेक्टर अरविंद दुबे, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार साहवाल सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस बल का सराहनीय सहयोग रहा सांची महोत्सव के आखरी दिन रविवार को तो सांची में खासा जनसैलाब उमड़ पड़ा जिधर देखो उधर सांची नगर से लेकर इस तू पहाड़ी तक हजारों की तादाद में दूरदराज क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं की भीड़ और देसी विदेशी पर्यटकों की भी खासी भीड़ लगी रही कुल मिलाकर 2 दिन से सांची महोत्सव का आयोजन अति उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ जिस का समापन रविवार को विधिवत किया गया।



