Type Here to Get Search Results !

बैंक कर्मियों के सामने झुका प्रबंधन, मांगें मानी, राष्ट्रव्यापी हड़ताल स्थगित

देशव्यापी हड़ताल की पूर्व संध्या पर बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

भोपाल। अब आज बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल नहीं होगी। सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया प्रबंधन ने कर्मचारियों की मांगों से सहमति जताते हुए समाधान करने का भरोसा दिलाया है, जिसके बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई है। ज्ञात हो कि आॅल इंडिया बैंक एंप्लाईज एसोसिएशन ने बैंकिंग उद्योग में प्रबंधनों के बैंक कर्मियों, उनकी यूनियनों, अधिकारों, नौकरी एवं नौकरियों की सुरक्षा और द्विपक्षीय समझौतों पर बढ़ते हमलों तथा बैंकिंग उद्योग में जंगलराज के विरोध में राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आव्हान किया है। इसके समर्थन में शुक्रवार शाम को बैंक कर्मियों ने सेंट्रल बैंक के जोनल आॅफिस के सामने प्रदर्शन किया। इसमें बैंक कर्मियों के प्रदर्शन के बाद हुई सभा को फोरम के वीरेंद्र कुमार शर्मा, नजीर कुरैशी, शितांसु शेखर, दीपक रत्न शर्मा, तपन व्यास, गुणशेखरन, अशोक पंचोली, प्रभात खरे, देवेंद्र खरे, भगवान स्वरूप कुशवाह, इकबाल बहादुर, राजीव उपाध्याय, सत्येंद्र चौरसिया,किशन खैराजानी, सतीश चौबे, श्रीपाद घोटनकर, वैभव गुप्ता, कविता खंडेलवाल, मनीषा मंघरानी, नीतू धमेजा, सविता सिंह, वंशिका चोटरानी वंदिता पटेरिया, रिचा सक्सैना आदि ने संबोधित किया।

शाम को हो गया समझौता, हड़ताल स्थगित

शुक्रवार शाम को बैंक प्रबंधन ने आॅल इंडिया बैंक एंप्लाईज एसोसिएशन से बात की और मांगों को मान लिया। इसके बाद हड़ताल स्थगित करने का संदेश देशभर में यूनियन प्रतिनिधियों को भेजा गया। ताकि शनिवार को बैंकों में सुचारू काम काज हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.