भोपाल। एडीजी पीटीआरआई जी जनार्दन ने कहा है कि हेलमेट अभियान को प्रदेशभर में लागू करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सर्वाधिक चालान जबलपुर मे बने हैं। वहीं सागर दूसरे स्थान पर और भोपाल तीसरे स्थान पर है।
एडीजी जनार्दन ने सोमवार को मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पालन में वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए समझाइश देने के साथ ही चालान भी किया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिये इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया के साथ अन्य माध्यमों का उपयोग कर आमजन को हेलमेट धारण करने के लिये जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस एवं परिवहन विभाग ने मिल कर 6 से 20 अक्टूबर, 2022 तक जागरूकता अभियान के साथ ही हेलमेट धारण न करने वाले दो पहिया वाहन सवारों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-128 एवं 129 में एक लाख 8 हजार 139 चालान किये गये। जबलपुर में सर्वाधिक 13 हजार 105, सागर में 7106, भोपाल में 5966, इंदौर में 4830, सिंगरौली में 4087, शिवपुरी में 3517 सहित अन्य जिलों में चालान बनाये गये। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।