मुंबई। 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को जमानत मिल गई थी। जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने उन पर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है। दैनिक भास्कर से खास-बातचीत में उन्होंने केस पर विस्तार से पक्ष रखा है।
ED के मुताबिक, प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के सेक्शन तीन और चार के तहत केस दर्ज है। ED का ये भी कहना है कि जैकलीन को इस बात की जानकारी थी कि सुकेश जेल में है। फिर भी उन्होंने सुकेश से गिफ्ट लिए। सिर्फ यही वनलाइनर केस ED का है। बाकी ED ने कोई केस फ्रेम नहीं किया है।
ED ने इस केस में कहा है कि पिंकी ईरानी सुकेश की एजेंट थी। वो ये तय करती थी कि किसे गिफ्ट में क्या देना है। पिंकी ने ही जैकलीन को कन्वींस किया था कि सुकेश के खिलाफ मनगढंत आरोप हैं। दरअसल, जैकलीन ने एक आर्टिकल में पढ़ा था कि सुकेश पर कई बड़े नेताओं ने चीटिंग के आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्होंने सुकेश से संपर्क खत्म कर दिए थे। तब जैकलीन के घर जाकर पिंकी ने उन्हें मनाया था। पिंकी ने कहा था कि वो 13 सालों से सुकेश को जानती है। सुकेश बड़ा लीडर है इसलिए उसके खिलाफ ऐसी अफवाहें आती रहती हैं।
