Type Here to Get Search Results !

शूटिंग कर रहे विदेशी क्रू मेंबर्स हुए अरेस्ट

मुंबई। 26 नवंबर को मुंबई पुलिस ने 17 विदेशी नागरिकों के खिलाफ दर्ज किया है। ये सभी विदेशी बॉलीवुड फिल्म क्रू का हिस्सा हैं। पुलिस के अनुसार इन 17 लोगों में करीब 10 महिलाएं हैं, वहीं बाकी 7 पुरुष हैं। ये लोग लंबे समय बिना वीजा के भारत में रह रहे हैं। इतना ही नहीं विदेशी नागरिक बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउसेज में काम भी कर रहे हैं।

दहिसर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा- ‘ पुलिस अधिकारियों ने कोकनी पाड़ा एरिया में छापा मारा। उस दौरान वहां किसी फिल्म की शूटिंग चल रही थी। वहीं पर कई विदेशी नागरिक थे, पुलिस ने उन सभी के डॉक्यूमेंट चेक किए। इस दौरान पता चला कि उनमें से कई लोग ऐसे जिनके पास कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं थे।’

पुलिस ने आगे बताया- ‘इतना नहीं कई लोगों के पास वीजा भी नहीं था, लंबे समय से ये लोग इल्लीगल तरीके से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे थे। ये सभी विदेशी लोग अलग-अलग देशों से हैं। इन सभी लोगों ने वीजा के नियमों का उल्लंघन किया है, इन सभी के खिलाफ फॉरेन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।’

सीनियर इंस्पेक्टर के अनुसार इन सभी विदेशी लोगों को गोवा से लाया गया था। इस वक्त पुलिस सप्लायर की तलाश में जुटी हुई है। बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस में इन सभी को फिल्म में काम पर रखा गया था, जिसकी शूटिंग दहिसर में चल थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.