मुंबई। विराट कोहली की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने उनके करोड़ों फैंस की धड़कनें बढ़ा दीं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शनिवार दोपहर करीब 11 बजे एक फोटो पोस्ट की। इस फोटो में कोहली हाथ में बल्ला थामे पवेलियन की ओर जाते नजर आ रहे थे। उनके सभी सोशल मीडिया हैंडल पर लगी इस पोस्ट के बाद फैंस को लगा कि विराट कोहली संन्यास ले रहे हैं।
कोहली के इस पोस्ट पर एक फैन ने लिखा- 10 सेकेंड के लिए डरा ही दिया। ऐसा लगा कि रिटायरमेंट की न्यूज है। वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा- ढंग की पिक्चर यूज किया करो, सुबह-सुबह हार्ट अटैक आ जाता।
