बैरसिया। बच्चो में जागरूकता लाने एवं पुलिस द्वारा बाल मित्र योजना के अंतर्गत शनिवार को बैरसिया थाना का भ्रमण करवाया गया। बैरसिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को पोक्सो एक्ट, लैंगिक अपराधों, गुड टच बैड टच, के बारे में बताया गया साथ ही नशे से दूर रहने और घरवालों को नशा छुड़वाने के लिए प्रेरित करने डायल 100 और शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। थाना प्रभारी द्वारा बच्चों को बताया गया है कि पुलिस जनता की मित्र है पुलिस से डरने की नहीं बल्कि पुलिस का सहयोग करने की जरूरत है अगर आपके घर समाज परिवार या आसपास कहीं भी अपराध होता है तो डायल 100 के माध्यम से पुलिस को सूचना देकर सहयोग करें।
रैंकर्स ने कराया स्कूली बच्चों को थाने का भ्रमण
नवंबर 26, 2022
0
Tags