Type Here to Get Search Results !

संविधान दिवस पर बाबा साहब की मूर्ति पर किया माल्यार्पण

बेगमगंज। बस स्टैंड के समीप स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर समाज बंधुओं ने माल्यार्पण कर संविधान दिवस के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हुए शिद्दत के साथ बाबा साहब को याद किया।

समाज के प्रबुद्ध लोगों ने बाबा साहब के विचारों को एक दूसरे के सामने रखा एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने हेतु  बाबा साहब के संविधान के मौलिक अधिकार पर चलने के लिए शपथ ली। पूरन सिंह अहिरवार द्वारा समाज के लोगों को प्रेरित किया कि हम सभी बाबा साहब के  बताए हुए रास्ते पर चलें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज को एकजुट करें ताकि सभी लोग भाईचारा बंधुता और मैत्री की भावना को ध्यान में रखते हुए  एकजुट हों और हम सही रास्ते पर चलें अपने बच्चों को पढ़ाएं बाबा साहब ने जो कहा था कि शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो उस पर अमल करें।

उपस्थित लोगों ने गर्मजोशी से जय भीम के नारे लगाते हुए संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया  । बाबा साहब की मूर्ति स्थापित कराने के लिए  पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत,स्वास्थ्य  मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी  के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का का आभार व्यक्त किया।   जिला अध्यक्ष राजकुमार अहिरवार  ने बाबा साहब के द्वारा बताए हुए  संकल्प को दोहराया और शपथ दिलाई   कार्यक्रम में विशेष रूप से गुलाब रजक पार्षद, घासीराम राज,  बीआर भगत  ने अपने अपने उद्बोधन में डॉक्टर भीमराव  अंबेडकर और संविधान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।  आभार  बिहारी अहिरवार ने व्यक्त किया ।इस अवसर पर आर एस राज रिटायर्ड डीएसपी खैरपुर, गुलाब रजक पार्षद,  घासीराम राज, पूरन अहिरवार,  राजकुमार अहिरवार जिला अध्यक्ष भीम सेना,  रघुवीर बाल्मीकी, जगदीश अहिरवार, निर्भय सिंह खंगार , अमन चौधरी, बृजेंद्र अहिरवार, कैलाश चौधरी, कल्लू भाई ठेकेदार, संजू भाई झूला,  माखन अहिरवार, सुरजीत बाल्मिकी, बाबूलाल अहिरवार, राम सिंह अहिरवार, अनिल बंशकार, बटन लाल, बिहारी अहिरवार,मास्टर प्रेम अहिरवार्, सुखदेव अहिरवार, सुधीश बाल्मीकि, हरीश, मुन्नालाल, मुन्नालाल शिल्पकार, परमलाल समेत अन्य लोग मौजूद थे।

संविधान दिवस पर डॉक्टर साहब की मूर्ति के सामने शपथ लेते

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.