खासकर लड़कियां हर मौके पर स्टाइलिश दिखने के लिए काफी मेहनत करती हैं। महिलाएं अपने कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक हर चीज को परफेक्शन के साथ कैरी करती हैं। खासकर लड़कियां हर मौके पर स्टाइलिश दिखने के लिए काफी मेहनत करती हैं। महिलाएं अपने कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक हर चीज को परफेक्शन के साथ कैरी करती हैं। अगले महीने से फिर से शादियों के लिए अच्छा समय शुरू होने जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी आने वाले दिनों में किसी शादी समारोह या पार्टी में शामिल होने जा रही हैं और साड़ी पहनने का प्लान कर रही हैं तो हम आपको बताएंगे कि आपको अपने साड़ी ब्लाउज के हिसाब से किस तरह का नेकलेस चुनना चाहिए। खुद को स्टाइलिश लुक दें
अगर आपने डीप नेक ब्लाउज पहना है और अभी तक ज्वेलरी नहीं चुनी है तो आप नेकलेस पहन सकती हैं। इसके लिए आप कुंदन या पर्ल वर्क वाला नेकलेस चुन सकती हैं। इसे पहनने से आपका गला खाली नहीं लगेगा और स्टाइलिश भी लगेगा। साथ ही आप चाहें तो ईयरिंग्स को छोड़ भी सकती हैं।
गले का ब्लाउज
क्लोज नेक ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में है। इस ड्रेस को रॉयल लुक देने के साथ ही ये काफी शानदार भी लगती है। ऐसे में ज्वैलरी की बात करें तो इसके साथ आप हैवी चोकर पहन सकती हैं।
वी नेक ब्लाउज
वी नेक ब्लाउज आपको बेहद बोल्ड और स्टाइलिश लुक देगा। ऐसे में अगर आप इसके साथ एक्सेसरीज बनाना चाहती हैं तो कुंदन वर्क वाला नेकलेस पहनें। वहीं अगर आप मल्टीकलर नेकलेस चुनती हैं तो यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
टर्टलनेक ब्लाउज
अगर आप बटन वाले ब्लाउज़ के साथ जा रही हैं, तो आप इसे एक भारी हार के साथ भी पेयर कर सकती हैं। इससे आप न सिर्फ स्टाइलिश दिखेंगी बल्कि बेहद स्टनिंग भी लगेंगी।
सिल्वर नेकलेस
अगर आप किसी फंक्शन में वेस्टर्न वियर पहनने का प्लान कर रही हैं तो आप इसे नेकलेस के साथ भी पेयर कर सकती हैं। खूबसूरत लुक पाने के लिए आप सिल्वर नेकलेस चुन सकती हैं। इस नेकलेस को आप शर्ट, टॉप, गाउन के साथ कैरी कर सकती हैं।