भोपाल। वीं बटालियन परिसर भदभदा रोड भोपाल के क्रिकेट ग्राउंड पर इंटरकंपनी टेनिस बॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया जिस के मुख्य अतिथि कमांडेंट श्री यूसुफ कुरैशी थे इस प्रतियोगिता के फाइनल में कैसे बटालियन हेड क्वार्टर कंपनी एवं डी कंपनी गोविंदपुरा के बीच खेला गया जिसमें हेड क्वार्टर कंपनी ने डी कंपनी को 22 रनों से हराया इस प्रतियोगिता मैं उप निरीक्षक सुमित मिश्रा जितेंद्र हाडा गौरव कुमार एवं बनवारी सिंह का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा उपस्थित खेल प्रेमी एवं जवानों में जबरदस्त उत्साह एवं हर्ष का माहौल रहा समापन समारोह के दौरान डिप्टी कमांडेंट श्री आर के पांडे निरीक्षक उमाशंकर शिवहरे भागवत द्विवेदी संजय सोलंकी एवं बलवंत गौतम उपस्थित रहे।
इंटरकंपनी टेनिस बॉल प्रतियोगिता का फाइनल
दिसंबर 19, 2022
0
Tags