गुना। प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया मंगलवार को अपने बमौरी विधानसभा के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही जनसंपर्क करेंगे।पंचायत मंत्री के कार्यालय देव जारी प्रेस नोट के अनुसार वे प्रातः ग्यारह बजे गुना से प्रस्थान करेंगे जहां से वे सबसे पहले ग्राम लोडेरा पहुँचकर विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण करेंगे।उसके बाद वे ग्राम पंचायत ख़र्राखेड़ा पहुँचकर विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन,लोकार्पण व जनसंपर्क करेंगे जहां से वे ग्राम पंचायत बिशनवाडा पहुँचकर नवनिर्मित पंचायत भवन व सहरिया बंगले का लोकार्पण करेंगे व डिगडोली सड़क निर्माण का अवलोकन करेंगे।तत्पश्चात् वे बिशनवाडा मैं आयोजित किए जा रहे विधानसभा स्तरीय युवराज आर्यमन सिंधिया क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ करेंगे।क्रिकेट स्पर्धा में बमौरी विधानसभा के लगभग चौसंठ टीमें भाग ले रहीं है जिसने प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए स्वयं पंचायत मंत्री श्री सिसोदिया की ओर से दिया जा रहा है,वहीं द्वितीय पुरस्कार पचास हज़ार रुपये किसान मोर्चा उपाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह यादव की और से वहीं तृतीय पुरस्कार इक्कीस हज़ार सरपंच देवेंद्र धाकड़ की ओर से दिया जा रहा है।साथ ही मेन ऑफ़ द मैच,बेस्ट बॉलर व बेस्ट बल्लेबाज़ का भी पुरस्कार रखा गया है।
पंचायत मंत्री आज बमौरी विधानसभा भ्रमण पर,क्रिकेट टूर्नामेंट का करेंगे उद्घाटन
दिसंबर 19, 2022
0
Tags