भोपाल। नर्मदा लाओ अभियान समिति के तत्वावधान में नर्मदा जयंती पर्व शनिवार को श्रद्धा व भक्ति भाव से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी झील के शीतलदास की बगिया स्तिथ मां नर्मदा की प्रतिमा स्थल पर विभिन्न धर्मिक अनुष्ठान हुए। समिति के अध्यक्ष महेश मालवीय ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे मां नर्मदा की प्रतिमा के अभिषेक और श्रंगार से हुई। दोपहर 12 बजे महापौर श्रीमती मालती राय की उपस्थिति में हवन व महाआरती की गई। ततपश्चात भंडारा शुरू हुआ। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य मनोज राठोर, पूर्व पार्षद पंकज चौकसे, विष्णु राठोर, दिनेश शर्मा, तेजस जनकल्याण समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुदरिया, मनीष रामनानी, दिनेश भोसले, कमल साहू, पवन शक्या, प्रदीप लौवंसी, राजेश कनोजिया , सत्यम मालवीय सहित श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए।
श्रद्धा से मनाई गई नर्मदा जयंती, हवन- पूजा के साथ हुआ भंडारा
जनवरी 28, 2023
0
Tags

