बेगमगंज। रायसेन जिला सर्व चड़ार चिड़ार समाज के द्वारा आज 29 जनवरी को सामाजिक एकजुटता एवं मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है।
रायसेन जिला चड़ार समाज द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय मिलन समारोह में विभिन्न जिलों से समाज के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। परी म्यूज़िकल ग्रुप भोपाल के कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य एवं संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जावेगा। कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता किशोरीलाल चड़ार जबलपुर, जमनालाल सुन्दरे मंडीदीप के साथ ही विभिन्न जिलों से सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।
समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलाराम अठ्या, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गयाप्रसाद चड़ार समाज के जिलाध्यक्ष वृन्दावन अठ्या, विश्राम सिंह चड़ार, शंकरलाल चड़ार, हरिश्चन्द्र चड़ार, माधोसिंह, श्रीलाल चिड़ार, भाई साहब अठ्या, रामकिसन अठ्या, देवीसिंह अठ्या, दीनदयाल चड़ार, तुलसीराम चड़ार, भगवत सिंह अठ्या, करन सिंह चड़ार, शिवराज सिंह, बलराम अठ्या, जय सिंह अठ्या, विनोद सिंह, जाहर सिंह, नारायण सिंह, विन्द्रावन चड़ार, रामगोपाल चड़ार, गजराज सिंह, नर्वदा प्रसाद, विजयसिंह, राजेश कुमार, राधेश्याम, शेरसिंह, दुर्गाप्रसाद, तुलाराम चड़ार, उमाशंकर अठ्या, प्रमोदकुमार, कुंजीलाल, गजराज सिंह, अरविंद अठ्या, शेरसिंह, रामगोपाल, राजेश अठ्या ने समाज के कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।