बेगमगंज। नगर के श्री राधाकृष्ण कंजी कुआं मंदिर गढ़ोईपुर में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक पतित पावनी मां नर्मदा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा एवं नर्मदा महात्मय का भव्य आयोजन दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक किया जा रहा है जिसमें सिद्ध श्री जटाशंकर धाम शुजालपुर से आचार्य जितेंद्र चौबे द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा। कथा शुरू होने से पहले सुबह नो बजे शिवालय मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई भागवत कथा के मुख्य यजमान शेर सिंह जाट सप्तनीक अपने सिर पर भागवत पोथी को लेकर चल रहे थे कलश यात्रा में महिलाएं अपने सिर पर कलश लिए चल रहीं थी अखाड़े के युवा विभिन्न करतव दिखाते जयकारे लगाकर माहौल को धर्म मय बनाते चल रहे थे। कलश यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया वहीं भागवत पोथी की पूजन अर्चन भी लोगों द्वारा की गई कलश यात्रा गांधी बाजार शिवालय मंदिर से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड सागर रोड होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। जहां पर सामूहिक आरती की जाकर व्यास पीठ पर श्रीमद् भागवत को विराजमान किया गया।
![]() |
| कलश यात्रा |
कलश यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं पुरुष करने आए और नगर के गणमान्य समाज बंधु शामिल हुए।

