बेगमगंज। सुल्तानगंज थाना अंतर्गत स्टेट हाईवे 15 पर मरखेड़ा गुलाब गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक युवक को गंभीर हालत में सागर रेफर किया गया है।
![]() |
| बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव पठा खुर्द थाना केसली जिला रायसेन निवासी दो युवक बाइक से सागर से अपने गांव वापस जा रहे थे जिनको मरखेड़ा गुलाब गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें 22 वर्षीय शुभम सेन पिता रामसेवक सेन उम्र 22 निवासी पाठा खुर्द थाना केसली जिला सागर
की दर्दनाक मौत हो गई हादसे में युवक का शव सड़क पर छत विक्षित हालात में सड़क पर पड़ा मिला वही 23 वर्षीय हर्षित यादव पिता गुड्डा यादव उम्र 22 वर्ष को गंभीर हालत में 108 की मदद से सागर रेफर किया गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन चालक और वाहन की तलाश शुरु करदी है।
इस संबंध में रामकुमार ठाकुर,एएसआई, थाना सुल्तानगंज का कहना है की मर्ग कायम कर शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है

