Type Here to Get Search Results !

निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चार कर्मचारी जिला मुख्यालय पर सम्मानित हुए

बेगमगंज। सिलवानी - बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 143 की मतदाता सूची कार्य एवं आधार संग्रहण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे द्वारा बेगमगंज की निर्वाचन शाखा में कार्यरत सुपरवाइजर अशोक शर्मा (  उच्च श्रेणी शिक्षक) को उत्कृष्ट योगदान दिए जाने पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

निर्वाचन शाखा के सुपरवाइजर अशोक शर्मा  ( शिक्षक ) को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करते हुए ।

इसके अतिरिक्त निर्वाचन शाखा में संलग्न कृषि उपज मंडी समिति के सहायक उप निरीक्षक भगवान दास साहू ,  कंप्यूटर ऑपरेटर सुदीप तिवारी एवं  बीएलओ मदन लोधी ( शिक्षक ) को दिनांक 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक मतदाता सूची कार्य एवं आधार संग्रहण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए जाने पर सम्मानित करते हुए कलेक्टर द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए ।

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त कर्मचारी पिछले एक दशक से निर्वाचन कार्य में लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन किए जाने के लिए सम्मानित होते आ रहे हैं। इस वर्ष भी उन्हें सम्मान प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है । जिसकी सभी कर्मचारी संगठनों सहित समाजसेवियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.