मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। वाइफ आलिया सिद्दीकी के साथ कानूनी लड़ाई चल ही रही थी कि इसी बीच उनके ऊपर एक और आरोप लग गया है। सपना रॉबिन मसीह नाम की एक लड़की ने रोते हुए वीडियो शेयर किया है।
सपना ने कहा है कि वो नवाज के दुबई वाले घर पर अकेली बिना खाए-पीए रह रही है। नवाज ने उसे अकेला छोड़ दिया है। सपना ने नवाज पर सैलेरी न देने का भी आरोप लगाया है। दरअसल सपना नवाज के बच्चों की देख-रेख के लिए दुबई गई है और वहां हाउस हेल्प के तौर पर काम कर रही है।
आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर सपना का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ एक नोट भी है जिसमें लिखा है, 'सपना को गलत हायरिंग करके दुबई भेजा गया था। सरकारी रिकॉर्ड में लिखा है कि सपना एक सेल्स मैनेजर के तौर पर दुबई गई थी, लेकिन दुबई में वो नवाज के घर हाउसहेल्प का काम करती है।
नवाजुद्दीन ने अपने बच्चों की देखभाल के लिए एक कंपनी के जरिए सपना की हायरिंग की थी, लेकिन हायरिंग के बाद से ही उसे सैलेरी नहीं मिली है। आलिया के बच्चों सहित इंडिया आने के बाद सपना दुबई वाले घर पर अकेली रह गई।'