बेगमगंज। तहसील की मरखेड़ा गुलाब लघु सिंचाई परियोजना की जगह बदलते ही किसान इसका विरोध कर रहे हैं। जिसकी शिकायत पहले किसानों द्वारा सीएम हेल्पलाइन और संबंधित अधिकारियों से की गई जब उनके द्वारा किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया गया।तब किसान एकजुट होकर बेगमगंज तहसील कार्यालय पहुंचे जहां पर किसानों ने तहसीलदार एन एस परमार को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा और किसानों ने चेतावनी भी दी है कि शीघ्र समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे।
![]() |
किसान ज्ञापन सौंपते हुए |
आपको बता दें कि परियोजना का निर्माण कार्य जिस जगह पर 4 माह पूर्व में किया जा रहा था। उस जगह को ठेकेदार द्वारा बदला गया पूर्व की जगह से करीब 2-3 सो मीटर ऊपर परियोजना का कार्य ठेकेदार द्वारा शुरू करते ही किसान लामबंद हुए और परियोजना का विरोध करने लगे।
किसानों ने यह भी बताया कि उन्हें किसी तरह के नोटिस उनकी कृषि जमीन पर निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण करने के नहीं दिए गए हैं ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि पूर्व के स्थान पर जहां शुरू में निर्माण शुरू किया गया था वहीं पर परियोजना का निर्माण कराया जाए ताकि किसानों की पैतृक भूमि डूब में आने से बच सके।