Type Here to Get Search Results !

शिशु वाटिका प्रशिक्षण वर्ग का हुआ आयोजन

शिशु वाटिका प्रशिक्षण

बेगमगंज।  नगर के सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंदपुरम में विद्या भारती द्वारा आयोजित शिशु वाटिका प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों ने मां भगवती की पूजन करके इस प्रशिक्षण का शुभारंभ किया तत्पश्चात अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश  शर्मा ने कराया। इसके बाद इस प्रशिक्षण की संपूर्ण भूमिका अखिल भारतीय सह संयोजक शिशु वाटिका प्रमुख हुकुम चंद भुवंता ने रखी। तत्पश्चात मध्यभारत प्रांत के सह प्रांत प्रमुख चंद्रहंस  पाठक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी से अवगत कराया और कहा कि हमें छोटे छोटे भैया बहनों के प्रति 12 आयामों के साथ उनकी शिक्षा कराना है एवं जो भी गतिविधि हम विद्यालय में कर रहे हैं उसका प्रचार प्रसार भी पालकों के बीच होना चाहिए जिससे विद्यालय का वातावरण बनता है, और समाज में एक नई अलग जगती है। इस प्रशिक्षण वर्ग  में मध्य भारत प्रांत एवं मालवा प्रांत से आचार्य दीदी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के सह संगठन मंत्री अनिल  अग्रवाल, भोपाल विभाग के विभाग समन्वयक दीपक चंदेवा, विवेकानंद शिक्षा परिषद के संस्थापक राकेश  भार्गव, मालवा प्रांत के शिशु वाटिका प्रांत संयोजक सत्यनारायण शर्मा, मध्यभारत प्रांत की  शिशु वाटिका प्रांत संयोजक सुरेखा ठाकुर  एवं हनुमान बाग विद्यालय के प्राचार्य जयप्रकाश  तिवारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.